एसपी साहब दो माह से थाना का चक्कर लगा रही हूं अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ

जिले के सदर, कुंदा और गिद्धौर थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | July 30, 2025 7:26 PM
an image

30 सीएच 14- समस्या सुनते एसपी. फर्जीवाड़ा कर जमीन हड़पने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई: एसपी विभिन्न थाना परिसरों में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन, जनता ने खुलकर रखी समस्याएं चतरा. जिले के सदर, कुंदा और गिद्धौर थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखीं. अधिकारियों ने न केवल समस्याएं सुनीं, बल्कि कई मामलों का तत्काल समाधान भी किया. सदर थाना परिसर : 10 मामलों का अॉन स्पॉट निष्पादन सदर थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार अग्रवाल, एसडीपीओ संदीप सुमन और अंचल अधिकारी (सीओ) अनिल कुमार उपस्थित थे. इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये लोगों ने जमीन विवाद, पारिवारिक कलह और संपत्ति के बंटवारे से जुड़े कुल 33 मामले प्रस्तुत किये. इनमें से 10 मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया. एक युवती ने रोते हुए एसपी के समक्ष शिकायत की कि कोर्ट से मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिए दो माह हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. वह रोज थाना का चक्कर लगा रही है. इस पर एसपी ने तत्काल थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. थाना दिवस में कई फर्जीवाड़े की शिकायतें भी सामने आयीं, विशेषकर जमीन हड़पने से संबंधित. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि फर्जीवाड़ा कर जमीन कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने थाना प्रभारी को सभी आरोपों की गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. घरेलू मामलों के निष्पादन के लिए महिला थाना प्रभारी को भी निर्देशित किया गया. कुंदा : भूमि विवाद से जुड़े 12 मामले आये कुंदा थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस की अध्यक्षता सीओ दीपक कुमार मिश्रा ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने किया. यहां विभिन्न गांवों से भूमि विवाद से जुड़े करीब 12 मामले आये. सीओ ने सभी मामलों की स्थल जांच के लिए राजस्व उपनिरीक्षक को निर्देशित किया. गिद्धौर में भी भूमि विवाद पर कार्रवाई गिद्धौर थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस में प्रमुख अनिता यादव, बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा और थाना प्रभारी शिवा यादव उपस्थित थे. यहां भूमि विवाद से संबंधित एक शिकायत पर दोनों पक्षों से कागजात लेकर निष्पादन की प्रक्रिया शुरू की गयी. मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, भाजपा नेता बिंदेश्वरी यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश रजक, रामदेव यादव, राजस्व उप निरीक्षक पप्पू यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version