चतरा. लावालौंग थाना क्षेत्र के कई गांवों में मंगलवार की रात टीएसपीसी उग्रवादियों ने पोस्टरबाजी कर बीड़ी पत्ता के ठेकेदारों को चेताया है. साथ ही बीड़ी पत्ता मजदूरों को उचित मजदूरी का भुगतान करने को कहा है. सूचना मिलने पर पुलिस गांवों में पहुंची और चिपकाये गये पोस्टरों को हटा दिया. टीएसपीसी के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के नाम पर पोस्टर चिपकाये गये हैं. पोस्टर में बीड़ी पत्ता ठेकेदारों को चेतावनी देने के अलावा तस्करों के बहकावे में आकर पोस्ता की खेती नहीं करने, बीडी पत्ता मजदूरों को मजदूरी के साथ-साथ समुचित व्यवस्था देने आदि की भी जिक्र किया गया है. यह चेतावनी दी गयी है कि जब तक बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं हो जाता, खलिहान से पत्ता का उठाव नहीं होने दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें