हंटरगंज. हंटरगंज समेत आसपास के इलाके में बिजली की व्यवस्था चरमरा गयी है. बिजली की कटौती से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड में 20 घंटे से बिजली नहीं रहने के कारण ब्लैकआउट की स्थिति रही. रविवार की शाम 4:00 बजे से सोमवार दोपहर 12 तक बिजली ठप रही. ऐसे में उमस भरी गर्मी में लोगो का जीना मुहाल हो गया. दोपहर 12 बजे के बाद बिजली आपूर्ति हुई, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों ने कहा कि बारिश होने के साथ ही बिजली काट दी जाती है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. ग्रामीणों के अनुसार फॉल्ट को दूर करने में विभाग को काफी समय लग जाता है. लोगों के अनुसार आधे घंटे की बारिश होने पर 20 घंटे तक बिजली काट दी जाती है. इससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे इन्वर्टर भी जवाब दे रहा है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. बिजली ठप रहने से सांप-बिच्छू काटने का भय बना रहता है. समरसेबुल नहीं चलने से पानी भी टंकी में नहीं भर पाती है. लोगों ने उपायुक्त से प्रखंड में नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें