प्रतापपुर. प्रखंड मुख्यालय के पक्कागढ़ स्थित शंकर प्रजापति के आवास पर रविवार को प्रजापति संघ ने महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती धूमधाम से मनायी. समारोह की अध्यक्षता नरेश प्रजापति ने की, संचालन रवि कुमार ने किया. मौके पर उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. समाज के अध्यक्ष नरेश प्रजापति ने कहा कि महाराजा दक्ष प्रजापति भगवान शिव के ससुर थे. हम सभी इनके वंशज हैं. सभी ने उनके दिये उपदेश का पालन करने का संकल्प लिया. कहा कि महाराजा दक्ष की जीवन लीला काफी रोचक है. भविष्य में इस पूजा को और बेहतर तरीके से मनाया जायेगा. पूजा को सफल बनाने में सचिव उपेंद्र प्रजापति, योगेंद्र प्रजापति, राजाराम पंडित, रवि कुमार, राजेश प्रजापति, अशोक प्रजापति, चिरंजीव कुमार, राजदेव प्रजापति, सतीश प्रजापति, उदय प्रजापति समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें