जागरूकता से ही मलेरिया से बचाव संभव: सिविल सर्जन

कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को सीएस कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By DEEPESH KUMAR | April 24, 2025 8:40 PM
feature

: कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सीएस कार्यालय में कार्यशाला विश्व मलेरिया दिवस पर आज होंगे, कई कार्यक्रम चतरा. जिले में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को सीएस कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश प्रसाद ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस पर जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्राम सभा की जायेगी. प्रभातफेरी निकाल कर लोगो को मलेरिया के प्रति जागरूक किया जायेगा. विद्यालयो में क्विज का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि जागरूकता ही मलेरिया से बचाव है. घरों व आसपास साफ-सफाई रखें, जल जमाव न होने दें व मच्छरदानी का उपयोग करें. इससे काफी हम तक मलेरिया से बचा जा सकता है. डीआरसीएचओ डॉ एलआर पाठक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव में लोग मलेरिया से ग्रसित हो जाते हैं. इन क्षेत्रो में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. महामारी विशेषज्ञ डॉ आशुतोष कुमार ने भी मलेरिया की रोकथाम को लेकर विचार रखे. वीबीडी कंसल्टेंट अभिमन्यु कुमार ने बताया कि फिलहाल जिले में मात्र छह केस मलेरिया के हैं. जनवरी से मार्च तक 26590 लोगो की मलेरिया जांच की गयी, जिसमें मात्र छह लोग पॉजिटिव पाये गये. मौके पर पदाधिकारी व कर्मियों ने मलेरिया मुक्त जिला बनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर डीपीएम, डीपीसी उदय शरण, सीएस कार्यालय के समरेश सिंह, राजेश कुमार, नुन्नु लाल, संजीत मिश्रा समेत कई उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version