रेलवे भूमि अधिग्रहण के खिलाफ छठे दिन भी धरना पर बैठे लोग

मुआवजा दे व पुनर्वास की व्यवस्था करे रेलवे

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 8:37 PM
feature

सिमरिया. रेलवे द्वारा भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सिकरी मंझली टोला के ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन बुधवार को छठे दिन भी जारी रहा. जमीन के बदले मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण धरना पर बैठे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे बिना मुआवजा दिये जबरन जमीन पर काम कर रहा है. धरना-प्रदर्शन का जेबीकेएसएस (जेएलकेएम) ने समर्थन किया है. जेएलकेएम के वरीय उपाध्यक्ष विजय महतो व सक्रिय सदस्य जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे. दोनों ने कहा कि रेलवे आदिवासियों की सहमति के बाद ही उनकी जमीन का अधिग्रहण करे. ग्रामीणों को उचित मुआवजा दे और उनके पुनर्वास की व्यवस्था करे, तभी आंदोलन समाप्त होगा. मौके पर उगन भुईयां, जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष कैलाश महतो, सुरेंद्र महतो, राजेश उरांव, संजय महतो, पिंटू उरांव, अजय उरांव, होरिल महतो, बीरबल उरांव, बुधवा उरांव, जलेश्वर उरांव, कामेश्वर महतो, सुदन महतो, सुनील उरांव, बिरसा उरांव, आकाश उरांव, संजय उरांव, नारायण महतो, रघु महतो, सोमर महतो, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, कौशल्या देवी, शांति देवी, सुषमा कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version