चतरा. दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार आकौना गांव निवासी कमलदेव यादव को सदर पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी रांची जिले के पंडरा ओपी क्षेत्र पिस्का के समीप से हुई थी. उसके खिलाफ सदर थाना कांड संख्या 124/25 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज है. दो अप्रैल को सदर थाना में एक युवती ने आवेदन देकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज के बाद से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र मेंं ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के आरोप में कमलदेव यादव के पकड़े जाने की सूचना मिली. इसके बाद यहां से पहुंची टीम उसे गिरफ्तार थाना ले आयी. टीम में पुलिस अवर निरीक्षक टीपु अंसारी व कई जवान शामिल थे. दर्ज प्राथमिकी में युवती ने कहा कि युवक ने फरवरी माह में लेकर फरार हो गया. एक सप्ताह तक रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के एक किराये के मकान में रखा. वहां उसने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित युवती के अनुसार वह वर्तमान में दो माह की गर्भवती है.
संबंधित खबर
और खबरें