चतरा. सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीपीओ सभाकक्ष में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड जगुआर के डीआइजी इंद्रजीत माहथा मौजूद थे. कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 30 मामले आये. सबसे अधिक मामले भूमि विवाद से संबंधित आये. डीआइजी ने एक-एक कर सभी की समस्या सुन पुलिस पदाधिकारियों को निष्पादन करने का निर्देश दिया. कई मामलों में त्वरित निष्पादन करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिया. मौके पर डीआइजी श्री माहथा ने कहा कि मुख्यमंत्री व डीजीपी के निर्देश पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए चलाया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से अधिक-से-अधिक समस्याओं का समाधान हो, यही प्रयास है. भूमि विवाद सिविल मामला है, लेकिन मारपीट व अन्य घटना को अंजाम देकर लोग फौजदारी मामला बना दे रहे हैं. उन्होंने थाना प्रभारियों को सीओ के साथ समन्वय बना कर भूमि विवाद का निबटारा आपसी सहमति से कराने का निर्देश दिया. मामले को फौजदारी नहीं बनने देने की बात कही. उन्होंने लोगो से आपातकालीन परिस्थिति में डायल 112 पर कॉल करने की बात कही. कहा कि इन दिनों साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं. उन्होंने अनजान कॉल नहीं उठाने व अनजाने ऐप डाउनलोड नहीं करने की अपील की. साथ ही साइबर क्राइम का शिकार होने पर 1930 पर कॉल करने की बात कही. इस अवसर पर एसपी विकास कुमार पांडेय, एएसपी अभियान रित्विक श्रीवास्तव, एसडीपीओ संदीप सुमन, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा, चतरा सीओ अनिल कुमार, इटखोरी सीओ सविता कुमारी, कान्हाचट्टी सीओ मनोज गोप, हंटरगंज सीओ अरूण कुमार मुंडा, मयूरहंड सीओ मनीष कुमार, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी, जवान व शिकायतकर्ता उपस्थित थे. इसके अलावा सिमरिया, टंडवा में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां आये लोगो से शिकायत से संबंधित आवेदन लिया गया. समाधान का आश्वासन दिया गया हैं.
संबंधित खबर
और खबरें