चतरा. अभाविप चतरा इकाई द्वारा शांति निकेतन मठ एंड मिशन स्कूल में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि बजरंग दल के पूर्व संयोजक प्रदीप रावत ने भगवान हनुमान की कृपा और भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान की शक्ति व वीरता का संदेश हमें साहस व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की जरूरत है. हनुमानचालीसा पाठ में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं अभाविप कार्यकर्ताओं ने भगवान हनुमान के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया. इस अवसर पर रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष देवनंदन सोनी, शशिकांत सहाय, शुभम कुमार, नगर मंत्री विशाल प्रजापति, उज्ज्वल साहु, अनुराग आर्य, सक्षम यादव, आशीष कुमार, रौनक सिंह, अर्नव श्रीवास्तव, निशा कुमारी, सुमित्रा पांडेय समेत कई उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें