चतरा से कोडरमा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 दर्जन यात्री घायल
Road Accident in Chatra Jharkhand: यात्रियों ने बताया कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी. पेड़ से बस के टकराने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चतरा सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों के पहुंचते ही डॉ मनीष लाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने उनका इलाज शुरू कर दिया.
By Mithilesh Jha | May 10, 2025 4:46 PM
Road Accident in Chatra Jharkhand: चतरा से कोडरमा जा रही एक बस शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें 2 दर्जन यात्री घायल हो गये हैं. घायलों में कई बच्चे शामिल हैं. दुर्घटना में घायल हुए लोगों का चतरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ लोगों की हालत गंभीर भी बतायी जा रही है. दरअसल, एक बस चतरा से झुमरीतिलैया जा रही थी. इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के बायीं ओर एक पेड़ से बस जा टकरायी. बस का विंड ग्लास पूरी तरह से खुल गया. दुर्घटना चतरा-चौपारण मेन रोड के गंधरिया में हुई.
बस के पेड़ से टकराते ही मची चीख-पुकार
यात्रियों ने बताया कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी. पेड़ से बस के टकराने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चतरा सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों के पहुंचते ही डॉ मनीष लाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने उनका इलाज शुरू कर दिया.
डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद कहा कि सभी घायलों की हालत स्थिर है. कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आयीं हैं. कुछ लोगों को गंभीर चोट लगी है. जिन लोगों को गंभीर चोट लगी है, उनको विशेष निगरानी में रखा गया है.
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .