हंटरगंज. प्रखंड के भागेवार गांव स्थित फतुवाचक के समीप सड़क व पुलिया बारिश में टूटकर बह गयी. इससे ग्रामीणों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया. स्थानीय लोगों ने उपयुक्त से पुलिया एवं सड़क निर्माण कराने की मांग की है. सड़क व पुलिया टूटने से खरौना, गौसपुर, मलिकडीह, सैयपुर, फतुआचक सहित करीब एक दर्जन गांवों के लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं बच्चों की पढ़ाई व इमरजेंसी में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि यह सड़क हंटरगंज से गोपालपुर होते हुए शेरघाटी के लिए मुख्य पथ को जोड़ता है. इससे प्रतिदिन सैकड़ों छोटे बड़े-वाहन गुजरते थे. प्रखंड मुख्यालय से जोड़नेवाली मुख्य सड़क थी.
संबंधित खबर
और खबरें