गिद्धौर. प्रखंड में भारी बारिश से मांझगांवा पंचायत स्थित तरी जानेवाली कालीकरण सड़क बह गयी. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये. कई राहगीर सड़क के गड्ढे में गिरकर घायल हो गये. बच्चों को विद्यालय जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कालीकरण सड़क ब्रह्मपुर पहाड़ी से तरी जानेवाली मुख्य सड़क है. बारिश से कालीकरण सड़क गड्ढ़े में तब्दील हो गयी. सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कालीकरण सड़क के गड्ढे में तब्दील हो जाने से उन्हें ब्रह्मपुर जाने के लिए सिंदुआरी होते हुए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क की मरम्मत की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें