यज्ञ से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है : सत्यानंद भोगता चतरा. सदर प्रखंड की दारियातु पंचायत के कमताखुर्द में सात दिवसीय श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. इसे लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा में राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता शामिल होकर कलश यात्रियों को कलश दिया. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर पूरे गांव का भ्रमण करती हुए पंचबहनी नदी के पास पहुंची, जहां यज्ञाचार्य स्वामी रामभद्रा बालयोगी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. यहां से सभी श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुंचे, जहां विधि-विधान से कलश स्थापित किया गया. श्री भोगता ने कहा कि यज्ञ से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है. साथ ही लोगो में अध्यात्म के प्रति झुकाव बढ़ता है. यज्ञ समिति के सुधीर सिंह ने कहा कि दिन में रामलीला का आयोजन किया जायेगा. बताया कि महायज्ञ को लेकर कथावाचिका डॉ साध्वी प्रज्ञा भारती यहां आयी हुई हैं, जो हर संध्या प्रवचन करेंगी. कलश यात्रा में जिप सदस्य चंद्रदेव गोप, राजद चतरा प्रखंड अध्यक्ष मनोज रवानी समेत कई लोग शामिल थे. यज्ञ को सफल बनाने में सुधीर कुमार सिंह, रिशु सिंह, अभय कुमार सिंह, बालकेश सिंह समेत अन्य लगे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें