राशन कार्ड में अवैध वसूली का छाया मामला, आंगनबाड़ी अनियमितताओं पर भी उठे सवाल

प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रमुख अनिता यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी

By DEEPAK | June 5, 2025 11:04 PM
feature

प्रतिनिधि, गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रमुख अनिता यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कई विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गयी, लेकिन खाद्य आपूर्ति विभाग और आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता के मामले छाए रहे. राशन कार्ड में नाम जोड़ने, कार्ड बनवाने और अयोग्य लाभुकों के नाम हटाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें सामने आयी. सदस्यों ने आरोप लगाया कि बिचौलियों के माध्यम से लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं. इस पर एमओ जॉन कुमार मरांडी ने कहा कि लोग बिचौलियों से बचें और ऑनलाइन आवेदन कर दस्तावेज सीधे कार्यालय में जमा करें. आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही अनियमितताओं पर भी सदस्यों ने कड़ी नाराजगी जतायी. बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर मंजू कुमारी को फटकार लगाते हुए बच्चों के नामांकन व अन्य संबंधित सूचनाएं अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. मुखिया निर्मला देवी ने मंईयां सम्मान योजना के तहत कई योग्य लाभुकों को लाभ न मिलने की बात उठायी. वहीं, जेएसएलपीएस के तहत महिलाओं को जोड़ने के लिए बीपीएम सुरेंद्र प्रजापति को दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि: बीडीओ राहुल देव, उप प्रमुख प्रीतम यादव, पंसस सरिता देवी, विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार, बीपीओ विनोद कुमार गुप्ता, पंचायत सचिव उज्ज्वल सिंह, दिगंबर पांडेय, प्रियंका प्रिया, खुशबू लता कुमारी, रोजगार सेवक निर्मल दांगी, प्रदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार वर्मा, पार्वती देवी समेत अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version