: सदर अस्पताल के सभागार में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक : अस्पताल परिसर में कैंटीन की व्यवस्था करने का प्रस्ताव पारित चतरा. सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी ने की. बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी व अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम उपस्थित थे. पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गयी. समीक्षा के उपरांत जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही बैठक में बगैर सूचना के गायब सिविल सर्जन डॉ दिनेश प्रसाद को शो काॅज किया गया. जबकि चार चिकित्सकों की सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति के बाद भी योगदान नहीं देने पर शो काॅज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया. इसके अलावा अस्पताल परिसर में कैंटीन की व्यवस्था करने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं निविदा के बाद भी अस्पताल परिसर में फेबर ब्लाॅक व रंगरोगन शुरू नहीं होने पर भवन प्रमंडल से संपर्क कर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. अस्पताल में आवश्यकता के अनुसार मानव बल बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं बैठक में आउटसोर्स कंपनी कमांडो के ठेकेदार के लगातार अनुपस्थित रहने पर कंपनी को रद्द करते हुए दूसरी कंपनी को बहाल करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अस्पताल के विकास के लिए कई निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में डीआरसीएचओ डाॅ एलआर पाठक, अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ मनीष कुमार, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, रेडक्रास के सचिव धर्मेंद्र पाठक समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें