सिमरिया. युवाओं के कौशल विकास व तकनीकी शिक्षा के लिए गोवा स्थित कस्तूरबा विद्यालय के समीप बना कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र अब खंडहर में तब्दील होता जा रहा. भवन का उपयोग ग्रामीण पुआल रखने व मवेशियों को बांधने के लिए कर रहे हैं. पूरे केंद्र में कचरा और गंदगी का अंबार है. भवन में लगा दरवाजा जंग खा रहा है. वहीं खिड़की के शीशे टूटकर गिर रहे हैं. प्रशिक्षण कक्ष से कुर्सी, टेबल व बोर्ड नदारद है. कई खिड़की और दरवाजे भी गायब हो चुके हैं. बड़े-बड़े पेड़-पौधों के उग आने से केंद्र की स्थिति दयनीय हो गयी है. ज्ञात हो कि इस भवन का निर्माण 36 लाख की लागत से सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के तहत वर्ष 2012-13 में कराया गया था. यहां मात्र एक से दो बार ही युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद से इसकी उपेक्षा शुरू हो गयी. क्षेत्र के युवक-युवतियों का कुछ करने का सपना साकार नहीं हो पाया. गांव के कई लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन से केंद्र चालू कराने की मांग की, लेकिन गंभीरता नहीं बरती गयी.
संबंधित खबर
और खबरें