आरटीइ की समस्याओं को लेकर पुन: हाई कोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय

गॉड फ्रे स्कूल परिसर में रविवार को निजी विद्यालयों का राज्य स्तरीय बैठक हुई.

By VIKASH NATH | May 25, 2025 9:27 PM
an image

25 सीएच 22- बैठक में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष व अन्य. निजी विद्यालयो का राज्य स्तरीय बैठक हुई चतरा. गॉड फ्रे स्कूल परिसर में रविवार को निजी विद्यालयों का राज्य स्तरीय बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता झारखंड इंडिपेंडेंट स्कूल एलायंस के प्रदेेश अध्यक्ष अविनाश वर्मा व संचालन प्रदेश महासचिव सर्वेश दुबे ने किया. बैठक की शुरूआत द्वीप प्रज्ज्वलित व राष्ट्रगान जन गन मन के साथ किया गया. बैठक में निजी विद्यालयों की जमीन की बाध्यता पर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही आरटीई की समस्याओं के समाधान को पुन: हाई कोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान निजी विद्यालय संचालको को एकजुट रहने का संकल्प लिया गया. पासवा के प्रदेश महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि झारखंड के छोटे-छोटे निजी विद्यालय ही शिक्षण व्यवस्था के रीढ़ है. इन विद्यालयों में काफी संख्या में दलित, आदिवासी व पिछड़े वर्ग के बच्चे पढ़ते है. कम पैसा में गुणात्मक शिक्षा प्राप्त करते है. बैठक में रांची, धनबाद, गढ़वा, पलामू, हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, रामगढ़, चतरा, लातेहार जिले के लोग शामिल हुए. मौके पर विपिन कुमार, सुनीता सहाय, प्रवीण कुमार दुबे, विनोद भगत, अशोक विश्वकर्मा, एसएन पाठक, दिनेश साहू, मुकेश कुमार, ज्ञानेश्वर दयाल, मेघाली सेन गुप्ता, उमेश मेहता, प्रभु दयाल कुशवाहा, अरविंद कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version