चतरा में बराकर नदी के बालू घाट पर बीडीओ पर पथराव, बाल-बाल बचे अधिकारी और कर्मचारी

Stone Pelting On BDO: चतरा की बराकर नदी के बालू घाट पर मयूरहंड बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया. इसमें बीडीओ और दोनों कर्मचारी बाल-बाल बच गए.

By Guru Swarup Mishra | December 30, 2024 10:38 PM
an image

Stone Pelting On BDO: मयूरहंड (चतरा), पिंटू कुमार राणा-हजारीबाग-चतरा सीमा पर बराकर नदी के बालू घाट पर पदमा थाना क्षेत्र के कुछ लोगों ने मयूरहंड बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) सह सीओ (अंचलाधिकारी) मनीष कुमार समेत अन्य कर्मियों पर पथराव कर दिया. इस घटना में बीडीओ सह सीओ और उनके दो कर्मी चालक एवं अनुसेवक (विभूति कुमार और पूरण तुरी) बाल-बाल बच गए. घटना सोमवार शाम की बतायी जा रही है. बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार ने इस मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी. इस बीच वहां आसपास के ग्रामीण पहुंचे. तब मामला शांत हुआ. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी बीडीओ सह सीओ द्वारा मिली है. पुलिस जांच में जुटी है.

पथराव में बाल-बाल बचे बीडीओ


झारखंड के चतरा जिले में मयूरहंड बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार समेत अन्य कर्मी बाल-बाल बच गए. वे मनरेगा योजना के तहत किए गए कार्य को देखने जा रहे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उन पर पथराव कर दिया. उन्होंने पथराव की सूचना स्थानी थाने को दी.

बालू घाट पर लोगों ने किया पथराव-बीडीओ


बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वे मयूरहंड प्रखंड की सोकी पंचायत में संचालित मनरेगा योजना के कार्य को देखने पदमा थाना क्षेत्र के बराकर नदी के सीराटांड़ बालू घाट के रास्ते मनरेगा योजना स्थल जा रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के गुमला में नाबालिग से दरिंदगी, जंगल से जान बचाकर भागी, तीन दरिंदे अरेस्ट

ये भी पढ़ें: रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version