स्ट्रांग रूम सील, सुरक्षा चाक-चौबंद

चतरा व सिमरिया विधानसभा सीट का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दोनों सीट के 22 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया. चुनाव संपन्न होते ही सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में मिलने वाले वोट के आकलन में जुट गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 3:24 PM
an image

चतरा. मतदान के बाद इवीएम व वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया. बुधवार को मतदान संपन्न होने के एक घंटे बाद से ही मतदान कर्मी चतरा कॉलेज पहुंचने लगे थे. इसके बाद एक-एक इवीएम व वीवीपैट मशीन स्ट्रांग रूम में जमा कराया. इवीएम व वीवीपैट मशीन निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ सिमरिया व चतरा की उपस्थिति में शाम से दूसरे दिन सुबह तक इवीएम व वीवीपैट जमा कराया गया. चतरा कॉलेज चतरा में बना स्ट्रांग रूम में चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र की इवीएम को रखा गया. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सील किया गया. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप व एसपी विकास कुमार पांडेय ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी की जा रही है. स्ट्रांग रूम के आसपास कई सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं.

चतरा व सिमरिया के 22 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version