चतरा. मतदान के बाद इवीएम व वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया. बुधवार को मतदान संपन्न होने के एक घंटे बाद से ही मतदान कर्मी चतरा कॉलेज पहुंचने लगे थे. इसके बाद एक-एक इवीएम व वीवीपैट मशीन स्ट्रांग रूम में जमा कराया. इवीएम व वीवीपैट मशीन निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ सिमरिया व चतरा की उपस्थिति में शाम से दूसरे दिन सुबह तक इवीएम व वीवीपैट जमा कराया गया. चतरा कॉलेज चतरा में बना स्ट्रांग रूम में चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र की इवीएम को रखा गया. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सील किया गया. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप व एसपी विकास कुमार पांडेय ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी की जा रही है. स्ट्रांग रूम के आसपास कई सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें