23 सीएच 10- समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में शुक्रवार को मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीबीएसई 10वीं बाेर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी व 46वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्वालिफाई करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. समारोह में विद्यालय टॉपर रहने वाले करण कुमार राणा समेत 12 छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्मार्ट वाच, प्रशस्ति पत्र व प्रोजेक्ट फाइल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अभिभावकों को भी अंग वस्त्र व श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक डॉ विजय अग्रवाल ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि विद्या भारती विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है. वहीं प्राचार्य रमेश कुमार सिंह, विद्यालय प्रभारी अयोध्या प्रसाद सिंह, शारीरिक शिक्षक संदीप कुमार, पंकज पांडेय समेत अन्य ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी. संचालन कक्षा नौ की छात्रा अदिति कुमारी व अनामिका कुमारी ने संयुक्त रूप से की. मौके पर छात्र-छात्राओं के अलावा काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें