रातभर युवा दिखाते रहे हैरतअंगेज करतब हुआ संपन्न

जिला समेत प्रखंडों में मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया.

By ANUJ SINGH | July 7, 2025 8:20 PM
feature

चतरा. जिला समेत प्रखंडों में मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. रविवार की रात पूरा शहर कव्वाली व मुहर्रमी गीतों से गूंजता रहा. सोमवार की सुबह मुहर्रम का जुलूस संपन्न हुआ. इस दौरान विभिन्न अखाड़ों के युवाओं ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये. इस बार शहर में कुल 11 अखाड़ों की ओर से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया था. अव्वल मुहल्ला, चुड़ीहार मुहल्ला, राइन मुहल्ला (कुंजरा मुहल्ला), धंगरटोली, नगवां, बिंड मुहल्ला, अंसार नगर, वादी ए इरफा, लाइन मुहल्ला, खानकाह रोड, नूर नगर मुहल्ले के अखाड़ों की ओर से गाजे-बाजे और ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया था. जुलूस में नाना भी बेमिसाल.. नवासा भी बेमिसाल.., या अली.. या हुसैन..के नारे लगते रहे. देर शाम को निकले जुलूस का कारवां सुबह सात बजे थमा. इस दौरान रास्ते भर ताशा पार्टी व ढोल की धुनों पर युवा व बुजुर्ग थिरकते रहे. अप्रिय घटना से बचने के लिए विद्युत विभाग की ओर से शहर में फीडर वन व फीडर टू में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. जुलूस समाप्ति के बाद बिजली बहाल की गयी. इस दौरान डीसी कीर्तिश्री जी व एसपी सुमित कुमार अग्रवाल विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे. वहीं एसडीओ जहूर आलम, सीओ अनिल कुमार, बीडीओ हरिनाथ महतो, थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी रातभर निगरानी करते रहे. केशरी चौक पर जिला प्रशासन की ओर से मंच बनाया गया था, जहां से पदाधिकारी जुलूसों पर नजर रख रहे थे. सभी अखाड़ों के युवकों ने मंच के पास हैरतअंगेज करतब दिखाये. इसके अलावा सदर प्रखंड के होलमगड़ा, गोढ़ाई, खाप समेत अन्य जगहों पर भी मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version