टंडवा. खान सुरक्षा महानिदेशालय व सीसीएल के अधिकारियों के एक दल ने शुक्रवार को मगध कोल परियोजना का दौरा किया. दल में डॉ एसएस प्रसाद (उप महानिदेशक), रत्नाकर सुनकी (उप खान सुरक्षा अधिकारी, मैकेनिकल), पी हनुमंत राव (खान सुरक्षा के उप निदेशक), सीएस तिवारी (निदेशक, तकनीकी/संचालन सीसीएल) शामिल थे. मगध पहुंचने पर जीएम नृपेंद्र नाथ ने अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान परियोजना पदाधिकारी एस सत्यनारायण ने मगध ओसीपी के संचालन व विवरण पर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. इसके बाद टीम ने मगध ओसीपी के चमातु पैच का दौरा किया. मौके पर श्रीनिवासन रेड्डी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें