समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना उद्देश्य : मंत्री

केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री पहुंचे मयूरहंड

By DEEPESH KUMAR | May 15, 2025 8:12 PM
feature

मयूरहंड. केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्त वर्धन सिंह गुरुवार को नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी प्रखंड सह अंचल कार्यालय मयूरहंड पहुंचे. उनके साथ विधायक कुमार उज्ज्वल, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिंहा, डीइओ दिनेश कुमार मिश्र, डीएसई रामजी टंडन व मंत्री के सचिव उपस्थित थे. मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण को लेकर समीक्षा बैठक की. मंत्री ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड में जो समस्याएं हैं उसे समय पर दूर किया जायेगा. आकांक्षी प्रखंड का विकास व उत्थान केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य है. विकास की किरण अंतिम पंक्ति में बैठे नागरिकों तक पहुंचे, केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य है. मंत्री ने किसानों के बीच दो सोलर पंप व 10 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया. मौके पर बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार ने मयूरहंड में नीति आयोग के छह इंडिकेटर के अनुसार हुए विकास व सुधार से मंत्री को अवगत कराया. इसके पूर्व जेएसएलपीएस समूह की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से मंत्री का स्वागत किया. मंत्री झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय भी पहुंचे, जहां बालिकाओं ने तिलक लगा कर, पत्ते का टोपी पहना कर स्वागत किया. मंत्री ने विद्यालय परिसर में रुद्राक्ष व विधायक ने आम का पौधा लगाया. इस दौरान बालिकाओं से देश की राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की. बालिकाओं द्वारा बनाये गये जूट हस्तकला, सोहराय कला व ढोकरा कलाकृति को देख प्रसन्न हुए. विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया. मंत्री ने अस्पताल का निरीक्षण किया मंत्री पीएससी अस्पताल पहुंचे, जहां मेल, फीमेल वार्ड, दवाखाना, लेबर रूम, प्रसव कक्ष को देखा. अस्पताल प्रबंधन ने मंत्री को कमरे, दवा व चिकित्सकों से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने समाधान करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने अस्पताल से चिकित्सकों को गायब रहने की शिकायत की. जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति नदारद रही आकांक्षी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति नदारद रही. करमा मुखिया रामनाथ यादव व पंदनी मुखिया अजय कुमार भुईयां उर्फ हरि को छोड़ कर अन्य सभी मुखिया व पंचायत समिति सदस्य कार्यक्रम से सूचना के बाद भी दूर दिखें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version