मंधनिया पंचायत दोमुहाने मानत नदी में शनिवार को बरामद शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस मंधनिया, रिमी व लावालौंग पंचायत के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है.
By PRAVEEN | April 13, 2025 9:31 PM
लावालौंग. मंधनिया पंचायत दोमुहाने मानत नदी में शनिवार को बरामद शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस मंधनिया, रिमी व लावालौंग पंचायत के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को भारी बारिश हुई थी. नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था. संभावना जतायी जा रही है कि बाढ़ में कहीं से बह कर शव यहां पहुंचा है, इसलिए पहचान नहीं हो पा रही है.
कार अनियंत्रित होकर पलटी, बाल-बाल बचे लोग
गिद्धौर. थाना क्षेत्र के बारियातु गांव के समीप रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. हादसे में कार चालक सहित उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गये. एक बच्चे को हल्की चोट आयी है. जानकारी के अनुसार चतरा शहर के बिंड मुहल्ला से कुछ लोग कार से रजरप्पा जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है.
ट्रैक्टर पुल से नीचे गिरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .