कान्हाचट्टी. प्रखंड के जमरी कर्बला मैदान के समीप रविवार को पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला. चरवाहों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे कर लिया. युवक की पहचान कान्हाकला निवासी गोपाल सिह (19) पिता- सीताराम सिंह के रूप में की गयी. परिजनों का कहना था कि हत्या कर शव को पेड़ से लटका आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. गोपाल शुक्रवार शाम चार बजे से ही लापता था. थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें