28 घंटे के बाद सौंपा शव, पोस्टमार्टम के बाद लाया गया गांव

बकाया 60 हज़ार रुपये की मांग को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने शव परिजनों को देने से इंकार कर गया था.

By DINBANDHU THAKUR | May 29, 2025 3:20 PM
an image

मयूरहंड. 28 घंटे बाद रांची के एक निजी अस्पताल ने मयूरहंड के बिनोद यादव (42) का शव बुधवार को काफी मशक्कत के बाद परिजनों को सौंपा. रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर बुधवार की शाम गांव पहुंचे. शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. आजसू के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र जायसवाल उर्फ बमबम के सकारात्मक प्रयास से अस्पताल ने परिजनों को शव सौंपा. मालूम हो कि मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में बिनोद घायल हो गये थे. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. बकाया 60 हज़ार रुपये की मांग को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने शव परिजनों को देने से इंकार कर गया था. इससे परिजन परेशान थे. वहीं गांव के लोग भी शव के गांव आने का इंतजार कर रहे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version