सिमरिया. प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित कृषि विज्ञान केंद्र भवन की स्थिति जर्जर हो गयी है. जर्जर भवन के कारण कर्मियों को काम करने में परेशानी हो रही है. छत से पानी टपकने के साथ प्लास्टर टूट-टूट कर गिरता रहता है. कई बार प्लास्टर गिरने से कर्मी चोटिल भी हो चुके हैं. केंद्र भवन के ऊपर घास भी उग आये हैं. केंद्र में रखे गोदरेज, रजिस्टर, कागजात, कृषि कीट, उपकरण, दवा, बीज आदि भींगकर बर्बाद हो रहे हैं. बरसात का पानी केंद्र में भर जाने से कर्मियों को बैठकर कार्य करने में परेशानी हो रही है. उन्हें दूसरे स्थान पर जाकर काम करना पड़ता है. बताया जाता है भवन का निर्माण 15 साल पहले किया गया था. भवन की मरम्मत एक बार भी नहीं हुई है. ऐसे में भवन की स्थिति जर्जर हो चुकी है. एग्री क्लीनिक कर्मचारी अश्विनी कुमार सिंह, दीपक कुमार, अमन राज ने बताया कि केंद्र में पानी भर जाने से काफी परेशानी हो रही है. कर्मियों ने उपायुक्त से भवन की मरम्मत कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें