मुख्य सचिव और पूर्व मुख्य सचिव ने मां भद्रकाली की पूजा की
झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी व पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी ने शनिवार को मां भद्रकाली की पूजा की.
By PRAVEEN | April 12, 2025 11:01 PM
इटखोरी. झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी व पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी ने शनिवार को मां भद्रकाली की पूजा की. माता के दर्शन के बाद उन्होंने पंचमुखी हनुमान, शनि देव व नंदी देव का दर्शन किया. उसके बाद सहस्त्रशिवलिंगम पर जल चढ़ाया. उन्होंने म्यूजियम में रखे प्राचीन काल के अवशेषों का भी अवलोकन किया. मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह ने उन्हें मंदिर के मास्टर प्लान के बारे में विस्तार से बताया. इस पर उन्होंने पर्यटन सचिव से बात करने का आश्वासन दिया. यहां पहुंचने पर डीसी ने उन्हें मां भद्रकाली की तस्वीर व कॉपी टेबल बुक भेंट किया.
गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
पानी की समस्या से जूझ रहे हैं विद्यार्थी
सिमरिया. प्राथमिक विद्यालय बसरिया के बच्चे पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. विद्यालय में लगा सोलर पैनल को दो माह पहले चोरी हो गया था. इसके बाद से यहां पेयजलापूर्ति ठप है. शिक्षकों व बच्चों को घर से पानी लाना पड़ रहा है. वहीं रसोइया को मध्याह्न भोजन बनाने में परेशानी हो रही है. उन्हें दूसरी जगह से पानी लाकर खाना बनाना पड़ रहा. विद्यालय में 50 बच्चे अध्ययनरत हैं. प्रधानाध्यापक विशाल कुमार ने उपायुक्त से सोलर पैनल लगाकर पेयजल की समस्या दूर करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .