धुन्ना जबेर रोड का खस्ताहाल, उबड़-खाबड़ सड़क पर चलने को मजबूर

प्रखंड के धुन्ना जबेर सड़क की हालत खराब है. लोग उबड़-खाबड़ व पथरीली सड़क पर चलने को मजबूर हैं.

By VIKASH NATH | July 9, 2025 4:08 PM
feature

09 सीएच 8- पथरीला सड़क. इटखोरी. प्रखंड के धुन्ना जबेर सड़क की हालत खराब है. लोग उबड़-खाबड़ व पथरीली सड़क पर चलने को मजबूर हैं. कई साल से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. जिससे पत्थर निकल गया है. सड़क पर एक कदम पैदल चलना भी मुश्किल है. यह सड़क इटखोरी प्रखंड मुख्यालय को कई गांवों से जोड़ती है. ग्रामीणों को यह याद भी नहीं है कि उक्त सड़क का मरम्मत कब हुई थी. सड़क के जगह केवल पत्थर ही पत्थर दिखाई देता है. सड़क का नामोनिशान मिट गया है. चट्टी हनुमान मंदिर से लेकर धुन्ना तीन मुहाना तक की सड़क बदहाल है. ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क से यदाकदा पदाधिकारी गुजरते हैं तो उन्हें सड़क के मरम्मत का अनुरोध करते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. अब तो पदाधिकारी व नेता लोग इधर से गुजरना छोड़ दिये हैं. केवल हमलोग ग्रामीण गुजरते हैं. मात्र एक किमी तक सड़क का बुरा हाल है. कच्चा डायवर्सन कीचड़ में तब्दील, परेशानी 09 सीएच 10- कीचड़ में तब्दील डायवर्सन. पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह-चतरा पथ स्थित कुमरन स्थान के पास रेलवे के ठेकेदार द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. संवेदक के द्वारा वाहनो को आवागमन करने के लिए कच्चा डायवर्सन बनाया गया है. डायवर्सन इन दिनों कीचड़ में तब्दील हो गया है. जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों ने कई बार ठेकेदार से पक्का डायवर्सन बनाने की मांग की, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. उक्त सड़क से हर रोज सौ से अधिक छोटी-बड़ी वाहन गुजरते हैं. प्रखंड के अलावा गिद्धौर, चतरा, सिमरिया के लोग आवागमन करते है. कीचड़ के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने चेताया कि पक्का डायवर्सन नहीं बनाया गया तो ओवरब्रिज का कार्य रोक देंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version