गिद्धौर पंचायत के सलगा गांव के चबूतरा के समीप खराब पड़ी जलमीनार की जांच करने बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के पदाधिकारी पहुंचे.
By PRAVEEN | April 23, 2025 9:56 PM
गिद्धौर. गिद्धौर पंचायत के सलगा गांव के चबूतरा के समीप खराब पड़ी जलमीनार की जांच करने बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के पदाधिकारी पहुंचे. टीम में सहायक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, कनीय अभियंता मंगल सिंह, मुखिया निर्मला देवी व पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय शामिल है. इस दौरान बताया गया कि जलमीनार में लगे स्टार्टर की चोरी हो गयी. दो दिन के अंदर पंचायत एजेंसी से जलमीनार को दुरुस्त कर चालू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि बुधवार को प्रभात खबर में एक साल से खराब पड़ी है जलमीनार शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी. इसके बाद पीएचइडी विभाग व पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय हुए और जलमीनार की जांच कर दो दिन के अंदर जलमीनार चालू करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया.
हारूल व चितवातरी गांव का चापानल खराब, परेशानी
कुंदा. बौधाडीह पंचायत अंतर्गत हारूल और चितवातरी गांव के लोगों पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने में काफी परेशानी हो रही है. एक हजार की आबादी वाले इस गांव में आदिवासी समाज के लोग रहते हैं. गांव में छह चापानल हैं, जिसमें चार कई माह से खराब पड़े हुए है. विद्यालय परिसर में लगा चापाकल भी खराब है. नदी में चुआं खोद कर उसमें से पानी निकाल कर मध्याह्न भोजन बनाना पड़ रहा है. दोनों गांव चारों ओर से जंगल और पहाड़ से घिरा है. सुनीता देवी ने कहा कि चापानल खराब होने के कारण नदी और कुएं से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. शिक्षक गोपाल सिन्हा ने बताया कि गांव में पानी की समस्या है. स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने में परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .