वार्ता में सहमति बनी, घटना के 29 घंटे बाद जाम हटाया

विधायक कुमार उज्ज्वल, सीओ विजय दास, थाना प्रभारी उमेश राम व झामुमो नेता मनोज चंद्रा की पहल पर हुई वार्ता

By DINBANDHU THAKUR | May 22, 2025 6:47 PM
an image

: कोल वाहनों से दो युवकों की मौत के विरोध में लगाया था जाम : विधायक कुमार उज्ज्वल, सीओ विजय दास, थाना प्रभारी उमेश राम व झामुमो नेता मनोज चंद्रा की पहल पर हुई वार्ता : दोनों मृतक के आश्रितों को 11-11 लाख नकद देने और मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने पर बनी सहमति टंडवा. थाना क्षेत्र के बिंगलात स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को कोल वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों द्वारा किया गया कि रोड जाम गुरुवार को हटा लिया गया. घटना के बाद ग्रामीण बुधवार को दिन के करीब 12 बजे शव लेकर सड़क पर उतर आये और सड़क जाम की. जाम गुरुवार को अपराह्न पांच बजे तक रहा. सड़क जाम करीब 29 घंटे तक रहा. जाम के दौरान ग्रामीण आम सड़क से कोयले की ढुलाई बंद करने, मृतक के परिजन को नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर अड़े थे. जाम के कारण एनटीपीसी, बचरा, ओसीपी, राजधर साइडिंग व कटकमसांडी तक कोयल का डिस्पैच ठप रहा. दोनों ओर एक किमी से अधिक की दूरी तक कोल वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. घटना के बाद प्रशासन ने लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मांग पूरी होने तक जाम में डटे रहे. दूसरे दिन गुरुवार को विधायक कुमार उज्ज्वल, झामुमो नेता मनोज चंद्रा, सीओ विजय दास, थाना प्रभारी उमेश राम की पहल पर वार्ता की गयी. काफी मान मनौव्वल के बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया गया. सर्वसम्मति से दोनों मृतक के आश्रितों को 11-11 लाख नकद, मृतकों के आश्रित को आम्रपाली परियोजना के संचालन तक आउटसोर्सिंग कंपनी में एचपीसी के तहत नौकरी देने, कोल वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए वोलेंटियर की नियुक्त करने, विस्थापित गांव कुमरांग के ग्रामीणों के आवागमन के लिए माइंस के बीच से ओबी भर कर वैकल्पिक सड़क बनाने, ट्रकों की तरह समय सीमा के अनुसार हाइवा का परिचालन करने, मृतक दीपक ओझा के इलाज में हुए खर्च को देने पर सहमति बनी. इस दौरान आगामी दो जून को उपायुक्त व सिमरिया विधायक की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित किये जाने की बात पर भी सहमति बनी. जिसमें कोल वाहन परिचालन को लेकर नीति बनायी जायेगी. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. मौके पर जिप सदस्य देवंती देवी, ईश्वर दयाल पांडेय, सुनील चौरसिया, आशुतोष मिश्रा, विकास पांडेय, महेश वर्मा, उपेंद्र पांडेय ,प्रकाश यादव, गोपाल ओझा, राजेंद्र ओझा समेत कई उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version