हंटरगंज. प्रखंड के पांडेयपुरा के ढोलिया गांव निवासी संवेदक सुबोध सिंह का शव गुरुवार को अहले सुबह गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. महिलाओं के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. अंतिम संस्कार ढोलिया नदी श्मशान घाट में किया गया. आठ वर्षीय पुत्र अर्चित सिंह ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में सांसद कालीचरण सिंह, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, विधायक जनार्दन पासवान समेत काफी संख्या में संवेदक व आमलोग शामिल हुए. सभी ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दुख की घड़ी में साथ होने की बात कही. श्मशाम घाट पर शोकसभा का आयोजन किया गया. शोक व्यक्त करनेवालो में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष युगल सिंह, पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, विलास यादव, सत्येंद्र यादव समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए. ज्ञात हो कि बुधवार की सुबह जमशेदपुर के डिमना चौक के पास स्थित सन इंटरनेशनल होटल के कमरे में उनका शव संदिग्ध अवस्था में मिला था.
संबंधित खबर
और खबरें