गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को पोषण पखवाड़ा के तहत व्यंजन प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने शिरकत की. इस दौरान सेविका व सहायिकाओं द्वारा चावल की पपरी, पूड़ी, खीर, आलूचाॅप, दूधौरी, रसगुल्ला, रेडी टू इट के ठेकुआ, पुआ, नीमकी सहित कई व्यंजन तैयार किये गये. मालूम हो कि झारखंड सरकार के समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने आठ से 22 अप्रैल तक पोषक पखवाड़ा के तहत पोषक युक्त खाद्य व व्यंजन प्रतियोगिता को लेकर पत्र जारी की गयी है. इस अवसर पर सेविका सुनैना कुमारी, प्रभा कुमारी सिन्हा उषा देवी, कांति सिंहा, सीमा देवी, रोता देवी सहायिका चिंता देवी, गिरजा देवी, शांति देवी, मीना देवी समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें