सांसद ने कई गांवों का किया दौरा, सुनी समस्या

सांसद कालीचरण सिंह बुधवार को प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोगों से समस्या जाना. सांसद ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया.

By PRAVEEN | April 16, 2025 9:14 PM
an image

हंटरगंज. सांसद कालीचरण सिंह बुधवार को प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोगों से समस्या जाना. सांसद ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर कई पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर समस्या दूर करने को कहा. सांसद कल्याणपुर, बलूरी समेत कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान कल्याणपुर में स्व अमरेश सिंह के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. साथ ही आर्थिक सहयोग किया. गांव में बिजली, सड़क की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया. बलूरी गांव में स्व राम रघुवीर सिंह के ब्रह्मभोज में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी. वहां ग्रामीणों से संवाद किया. पोस्तिया गांव में स्व सुरेंद्र यादव के घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया. सांसद ने स्व यादव की बेटी की शादी की पूरी जिम्मेवारी उठाने की बात कही. साथ ही पक्का मकान दिलाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, नीतिश सिंह, राजेश सिंह, अरुण सिंह समेत कई उपस्थित थे.

हत्यारा आहर के गहरीकरण कार्य का शिलान्यास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version