बस स्टैंड का विश्रामागार भवन कई वर्षों से अधूरा

विश्रामागार निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

By DINBANDHU THAKUR | May 26, 2025 3:45 PM
an image

चतरा. जिले का एकमात्र बस स्टैंड का विश्रामगार भवन कई वर्षों से अधूरा है. विश्रामागार निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. जाड़ा, गर्मी व बरसात के महीने में यात्रियों को खुले आसमान के नीचे खड़ा होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती है. नगर पालिका हर वर्ष बस स्टैंड से नीलामी कर लाखों रुपये की वसूली करती है. इसके बाद भी बस स्टैंड में कोई बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं है. पानी, शौचालय व अन्य सुविधा नहीं रहने से दूर दराज से आने वाले यात्रियों व चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. संवेदक ने विश्रामागार का आधा अधूरा कार्य कर छोड़ दिया है. संवेदक का कहना है कि विभाग से भुगतान नहीं होने के कारण कार्य बंद कर दिया है. कई बार भुगतान को लेकर नगर पालिका व उपायुक्त से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक भुगतान नहीं हुआ. भुगतान से अधिक कार्य किया गया है, जिसके कारण कार्य अधूरा है. बरसात आने में कुछ ही दिन शेष रह गया है. शौचालय की सुविधा नहीं होने से यात्री खुले में शौचालय जाते हैं. खास कर महिला यात्रियों को काफी परेशानी होती है. यहां से कई राज्यों का बसों का आवागमन होता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version