द प्रेस क्लब की वर्तमान कमेटी का कार्यकाल एक साल बढ़ा

जलछाजन स्थित द प्रेस क्लब में सोमवार को पत्रकारों की बैठक हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष विपिन सिंह व संचालन सचिव जितेंद्र तिवारी ने किया. मौके पर द प्रेस क्लब की वर्तमान कमेटी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया.

By PRAVEEN | April 14, 2025 10:20 PM
an image

चतरा़ जलछाजन स्थित द प्रेस क्लब में सोमवार को पत्रकारों की बैठक हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष विपिन सिंह व संचालन सचिव जितेंद्र तिवारी ने किया. मौके पर द प्रेस क्लब की वर्तमान कमेटी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया. इसके अलावा कई बिंदुओ पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष ने क्लब के 10 माह के कार्यकाल की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही आय-व्यय व कार्य योजना, पत्रकारों के लिए चलायी जा रही कल्याणार्थ योजनाओं के बारे में बताया. सदस्यता अभियान चला कर पत्रकारों को क्लब से जोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में ठाकुर धीरेंद्र प्रसाद, नौशाद आलम, दीनबंधू, मो सरफराज, चंद्रेश शर्मा, प्रवीण रस्तोगी, सूर्यकांत कमल, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष परमानंद आर्य, कोषाध्यक्ष अलख सिंह, अभिमन्यु कुमार, अभिमन्यु सिंह, रवि, जफर परवेज, मो तसलीम, राजेश श्रीवास्तव, अमन राणा, सत्येंद्र मित्तल, संजय कुमार, संजीत मिश्रा, अमित, रूपेश, गौतम समेत कई उपस्थित थे.

11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

चतरा. डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चतरा में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्राचार्य सतीश लाल गुप्ता ने बताया कि 11वीं में 300 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा, जिसमें विज्ञान व कला संकाय में 120-120 तथा वाणिज्य संकाय में 60 विद्यार्थी शामिल हैं. विद्यालय में अध्ययनरत वैसे विद्यार्थी जिन्होंने बोर्ड परीक्षा दी है, वे प्रोविजनल नामांकन लेकर 24 अप्रैल से 11वीं की कक्षा शुरू कर सकते है. इसके लिए छात्रों को विद्यालय में आकर नामांकन फॉर्म प्राप्त कर आवश्यक प्रपत्र के साथ जमा करना होगा. नामांकन फॉर्म मंगलवार से उपलब्ध कराया जायेगा. फॉर्म भरने की तिथि 18 अप्रैल तक निर्धारित है. उन्होंने विद्यार्थियों को समय सीमा के अंदर नामांकन फॉर्म भरने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version