प्रतापपुर. प्रखंड के हुमाजांग पंचायत के लिप्ता गांव से कुबड़ी टोला जानेवाली कच्ची सड़क की स्थिति नारकीय हो गयी है. सड़क पर बने गड्ढे में पानी भर जाने से कीचड़ में तब्दील हो गयी है. इससे आवागमन करने में लोगो को काफी परेशानी हो रही है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. कीचड़युक्त सड़क से गुजरने के दौरान बच्चों का ड्रेस गंदा हो जा रहा है. रविवार को ग्रामीणों ने कीचड़ युक्त सड़क पर उतर प्रशासन का विरोध किया और सड़क निर्माण कराने की मांग की. ग्रामीण संतोष साहू, प्रमोद साहू, विजय साव, रंजय साव, रामपुकार साव, कृष्णा साव, शीला देवी, मालती देवी, कलिया देवी, बसंती देवी, चिंता देवी, किरण देवी ने उपायुक्त से सड़क निर्माण कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें