टंडवा़ थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला के पति की दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है. उसके दो बच्चे हैं. महिला का प्रेम प्रसंग उसी के मुहल्ले के रहनेवाले तीन बच्चों के पिता के साथ चल रहा था. ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि एक दिन पहले दोनों ने शादी कर ली थी. इसके उक्त व्यक्ति महिला को लेकर अपने घर पहुंचा. वहां परिजनों ने महिला को घर में रखने से इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर महिला ने नदी में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि टुनटुन गुप्ता नामक युवक ने महिला को बचा लिया. ग्रामीण दोनों पक्षों को समझाने बुझाने में लगे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें