कुंदा. थाना क्षेत्र के बुटकुइया स्कूल के समीप स्थित कुएं से शुक्रवार शाम पुलिस ने गांव के ही 18 वर्षीय उमेश गंझू (पिता ननकू गंझू) का शव बरामद किया. शव से काफी दुर्गंध आ रही थी. उसका हाथ और पैर रस्सी से बंधा हुआ था. पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव कुएं में डालने की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को उमेश साप्ताहिक हाट कुंदा जाने की बात कह कर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इस दौरान शुक्रवार को चरवाहों ने ग्रामीणों को कुएं में शव होने की सूचना दी. प्रभारी थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें