चतरा में एक साथ तीन जगहों पर चोरी, पुलिस जांच में जुटी
सूचना पाकर पुलिस उक्त घरों में जाकर मामले की जानकारी ली. इसके एक दिन पूर्व वादी-ए-इरफा निवासी मो अब्दाल के घर से ढाई लाख नकद सहित 10 लाख के सोने-चांदी के गहने की चोरी हुई थी
By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2023 1:46 PM
चतरा. शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. घरों के अलावा बसों से बैट्री व अन्य सामान चोरी करने के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार की रात एक साथ तीन जगहों पर चोरी हो गयी. चोरों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप चहारदीवारी के अंदर खड़ी मोना बस से पांच बैट्री, तीन जैक, दो रड, मो वसीम के घर से एक इन्वर्टर, एक बैट्री, एक स्ट्रेबलाइजर व मो इम्तियाज राइन के निर्माणाधीन घर से 30 किलो छड़ का रिंग समेत अन्य सामान की चोरी कर ली.
सूचना पाकर पुलिस उक्त घरों में जाकर मामले की जानकारी ली. इसके एक दिन पूर्व वादी-ए-इरफा निवासी मो अब्दाल के घर से ढाई लाख नकद सहित 10 लाख के सोने-चांदी के गहने की चोरी हुई थी. सदर थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार ने कहा कि चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
सर्पदंश से महिला गंभीर, रिम्स रेफर:
बालूमाथ. लावागड़ा गांव में सोमवार की सुबह सर्पदंश से एक महिला अचेत हो गयी. जानकारी के अनुसार देवंती देवी (पति संजीत भुइयां) घर में काम कर रही थी. इसी दौरान किसी सांप ने उसे डंस लिया. सांप के काटने से देवंती अचेत हो गयी. बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रिम्स, रांची रेफर कर दिया.
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .