टंडवा. बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रो में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है. रविवार की रात चोरों ने मंदिर व छह दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान आंबेडकर चौक स्थित उमेश नायक की पान दुकान, राकेश पान दुकान, रामावतार फल दुकान, रमेश फल दुकान, भुवनेश्वर नायक की साइकिल दुकान व बाजारटांड़ में सुभाष गुप्ता की पान दुकान को निशाना बनाया. वहीं परियोजना बालिका विद्यालय के समीप मंदिर से गीत-संगीत के सामान की भी चोरी कर ली. दुकानदारों ने थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें