बाजार व बस पड़ाव में शौचालय नहीं, लोगों को होती है परेशानी

शौच जाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है

By DEEPESH KUMAR | May 10, 2025 9:11 PM
an image

: शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है हंटरगंज. हंटरगंज बाजार व बस पड़ाव में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है. बाजार व बस स्टैंड आने जाने वाले लोगों को शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. बस पड़ाव में हर रोज पटना, जहानाबाद, गया, डिहरी, सासाराम, औरंगाबाद, गुमला, रांची, हजारीबाग, राउलकेला, टाटा, लोहरदगा, कोलकाता आदि की बसें रुकती हैं. शौचालय नहीं रहने से यात्रियों को दिक्कत होती है. हंटरगंज बाजार से सटी नदी का सहारा लेना पड़ता है. ऐसे में खास कर महिला राहगीर व यात्रियों को शर्मिंदगी महसूस होती है. हंटरगंज बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय की व्यवस्था करने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस ओर जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों का ध्यान नहीं है. लोगों का कहना है कि याेजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिये जाते हैं, लेकिन इस बहुपयोगी कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. मुखिया बसंती पन्ना, दीपा भारती ने कहा कि बाजार व बस पड़ाव में शौचालय नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय बनाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version