बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में भीड़ रही

भक्तों ने माता का दर्शन कर पंचमुखी हनुमान, शनिदेव की पूजा की.

By DEEPESH KUMAR | May 12, 2025 8:36 PM
an image

इटखोरी. बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की भीड़ रही. भक्तों ने माता का दर्शन कर पंचमुखी हनुमान, शनिदेव की पूजा की. उसके बाद सहस्त्र शिवलिंगम का जलाभिषेक किया. बेतहाशा गर्मी के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आयी. लोग छोटे-छोटे बच्चों के साथ मंदिर दर्शन करने आये. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ थी. देर शाम तक भीड़ लगी रही. माता का दरबार जय माता दी के जयकारे से गूंजता रहा. दर्शन करने के लिए श्रद्धालु धूप में भी कतार में खड़े रहे.

बुद्ध ने दिया ज्ञान, बंधुत्व व करुणा का संदेश

कान्हाचट्टी. प्रखंड की तुलबुल पंचायत के करमा गांव स्थित बुद्ध पोखर पर महात्मा बुद्ध की जयंती मनायी गयी. बुद्धिस्ट इंटरनेशनल के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि जयानंद भारती ने की. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो श्यामसुंदर प्रसाद दांगी व विशिष्ट अतिथि ऊंटा हाई स्कूल के प्राचार्य संजय दांगी, शिक्षक फुलेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से की. शिक्षक फुलेश्वर सिंह ने कहा कि महात्मा बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति व परिनिर्वाण तीनों घटनाएं बैशाख की पूर्णिमा के दिन ही घटित हुई थी. बुद्ध पूर्णिमा गौतम बुद्ध की जयंती के रूप में मनायी जाती है. महात्मा बुद्ध ने ज्ञान, विज्ञान, समानता, बंधुत्व, करुणा का संदेश दिया था. आज भारत को भी पुनः बुद्ध के बताये मार्ग पर लौटने की आवश्यकता है, तब जाकर पुनः अखंड भारत का निर्माण किया जा सकता है. सभी अतिथियों को पंचशील का शॉल भेंट किया गया. इस मौके पर मुनी देवी, रीना देवी, रामेश्वर यादव, पोखन भुईयां, श्यामसुंदर दांगी, जयनंदन भारती, अशोक रजक, महरू पासवान, बासुदेव यादव, सुनील कुमार, निर्मल प्रजापति, शिक्षक जितेंद्र सिंह खरवार, मनोज कुमार केशरी, मोहन यादव, निर्मल यादव, अजय दास तिरलोकी राम, प्रभु राम, ईश्वर यादव, सुनील पासवान, सुभाष यादव, आदित रजक समेत कई लोग उपस्थित थे. संचालन जिला मीडिया प्रभारी सीताराम यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version