इटखोरी. सावन माह की प्रथम सोमवारी को मां भद्रकाली मंदिर स्थित सहस्त्रशिवलिंग पर जलाभिषेक की तैयारी कर ली गयी है. सोमवार को यहां शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी. भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसकी तैयारी कर ली गयी है. शिव मंदिर के पुजारी दीपक गिरी हिंदुस्तानी उर्फ छोटी गिरी ने कहा कि सहस्त्रशिवलिंग में 1008 शिवलिंग उत्कीर्ण है. एक बार जलाभिषेक करने से 1008 बार के बराबर अर्पण होता है. यह प्राचीनकाल का अलौकिक सहस्त्रशिवलिंग है. सावन में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से सभी तरह का काल दूर होता है. इस बार युवाओं की ओर से कांवरियों के ठहरने के लिए पंडाल बनाया गया है. मंदिर की सचिव सीओ सविता सिंह ने कहा कि शिवभक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस बल व जवानों की तैनाती की जायेगी. शिवभक्त रात में ठहर भी सकते हैं, इसके लिए कॉटेज बना हुआ है. महिला पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें