प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के बामी गांव में चर्चित डबल मर्डर कांड में पुलिस ने तीन फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बामी गांव निवासी कृष्णा गंझू, नरेश गंझू व दासु गंझू शामिल हैं. तीनों अभियुक्तों को सोमवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि हत्या के मामले में इनकी तलाश थी. बामी गांव में एक महिला व पुरुष की हत्या कर शवों को दफना दिया गया था. दोनों का शव घटना के नौ दिन बाद बरामद किया गया था. घटना में नौ लोग शामिल थे, जिसमें पुलिस ने फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को छापामारी अभियान चला कर गिरफ्तार किया है.
संबंधित खबर
और खबरें