चतरा. चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ पर संघरी गांव के समीप बुधवार को कार व बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से सदर थाना पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में शहर के सुरही मोहल्ला निवासी महक कुमारी, कुणाल कुमार व घंगरटोली मोहल्ला अभिषेक कुमार के नाम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, कुणाल व महक कार से लेम पंचायत अपने मामा के घर जा रहे थे, जबकि अभिषेक बाइक से चतरा की ओर आ रहा था. संघरी गांव के समीप बाइक व कार की टक्कर हो गयी, जिसमें तीनों घायल हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें