कार-बाइक की टक्कर में तीन घायल

सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया

By DINBANDHU THAKUR | May 28, 2025 5:57 PM
an image

चतरा. चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ पर संघरी गांव के समीप बुधवार को कार व बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से सदर थाना पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में शहर के सुरही मोहल्ला निवासी महक कुमारी, कुणाल कुमार व घंगरटोली मोहल्ला अभिषेक कुमार के नाम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, कुणाल व महक कार से लेम पंचायत अपने मामा के घर जा रहे थे, जबकि अभिषेक बाइक से चतरा की ओर आ रहा था. संघरी गांव के समीप बाइक व कार की टक्कर हो गयी, जिसमें तीनों घायल हो गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version