गिद्धौर. मंझगांवां पंचायत भवन में जीवन ज्योति बीमा के तहत वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता झारखंड ग्रामीण बैंक के रिजनल मैनेजर बीके सिंह ने की. इस मौके पर उपप्रमुख प्रीतम यादव, डीडीएम नवार्ड सहित अन्य शाखा प्रबंधक उपस्थित थे. इस दौरान लोगों को जीवन ज्योति बीमा के तहत मिलने वाले लाभ के साथ साथ वित्तीय जागरूकता को लेकर कई जानकारी दी गयी. तीन लोगों को जीवन ज्योति बीमा के तहत क्लेम की राशि दी गयी. जिसमें स्व बीरेंद्र कुमार की पत्नी ममता कुमारी, स्व पूनम कुमारी के पति राजेश कुमार साव व स्व आरती देवी के पति मेघन राणा को दो-दो लाख रुपये का चेक दिया गया. बैठक में एफआई शशि शेखर, डीडीएम मृत्युंजय बक्सी, पीतीज ब्रांच मैनेजर मंटू कुमार, राखी कुमारी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें