बालिका आश्रय गृह से तीन किशोरी फरार

पुलिस किशोरियों की बरामदगी को लेकर चला रही है अभियान

By DEEPESH KUMAR | May 14, 2025 8:39 PM
feature

पुलिस किशोरियों की बरामदगी को लेकर चला रहा है अभियान चतरा. सदर प्रखंड ऊंटा में स्थित बालिका आश्रय गृह से मंगलवार की रात तीन किशोरियों के फरार हो जाने का मामला सामने आया है़ किशोरियों के भागने के बाद आश्रम में हड़कंप मच गया. फरार होने वाली किशोरियों में एक मयूरहंड प्रखंड, एक हजारीबाग जिले के कटकमसांडी व एक बरही थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इसकी जानकारी आश्रम प्रबंधन की महिलाओं ने सदर पुलिस को दी है. पुलिस फरार किशोरियों की बरामदगी को लेकर अभियान चला रही है. आश्रम का संचालन एक एनजीओ द्वारा किया जाता है. बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा किशोरियों को आश्रम में सौंपा जाता हैं. जानकारी के अनुसार, तीनों किशोरी मंगलवार रात खाना खाकर सोने चली गयी. इसके बाद मध्य रात्रि आश्रम से तीनों फरार हो गयी. इसकी जानकारी आश्रम प्रबंधन समिति के लोगों को बुधवार की सुबह तब हुई, जब तीनों को नहीं देखा गया. इसके बाद किशोरियों की खोजबीन शुरू की गयी. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है, किशोरियों की बरामदगी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version