हंटरगंज. हंटरगंज-कौलेश्वरी मार्ग स्थित बैलगड़ा मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह टोटो अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे टोटो में सवार तीन महिला व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गया जिला के गुरुआ के सत्येंद्र दास की पत्नी प्रतिमा देवी, जितेंद्र दास की पत्नी आरती कुमारी, उनकी पुत्री सृष्टि कुमारी, वीरू दास का 10 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार व डोभी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी नरेश दास की पत्नी बिफिया देवी शामिल हैं. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिफिया देवी को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, सभी बहेरी गांव में स्व सत्येंद्र दास की पुत्री की शादी में शामिल होने आये थे. विवाह संपन्न होने के बाद घर लौट रहे थे. इस दौरान दुर्घटना घटी.
संबंधित खबर
और खबरें