By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:31 PM
चतरा. सदर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें बरकत नगर निवासी मो जाफरीन उर्फ दानिश, बिंड मुहल्ला के मो अबरम, संघरी के जफरान खान शामिल हैं. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर के राजा तालाब के समीप कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उनसे 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ संदीप सुमन के अलावा थाना प्रभारी विपिन कुमार, एसआई मनीष कुमार, एएसआई प्रवीण कुमार व कई जवान शामिल थे.
मिक्चर मशीन पलटने से मजदूर की मौत
फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
कान्हाचट्टी. राजपुर थाना क्षेत्र के दोड़ागड़ा गांव में सोमवार की शाम अनिल सिंह (30) का शव घर में फांसी के फंदे से लटकता बरामद किया गया. परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. बताया कि घटना के समय परिवार का काेई सदस्य घर में मौजूद नहीं था. किसी ने उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए फांसी के फंदे में लटका दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या या हत्या स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .